Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस से झड़प के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी लड़ाई सरकार से नहीं

पुलिस से झड़प के बाद पहलवानों की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी लड़ाई सरकार से नहीं

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर कल बुधवार (3 मई) देर रात झड़प के बाद आज गुरुवार सुबह धरना दे रहे पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से है. वहीं […]

Wrestlers Protest
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 12:14:49 IST

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर कल बुधवार (3 मई) देर रात झड़प के बाद आज गुरुवार सुबह धरना दे रहे पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से है. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धरना दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी धरनास्थल पर मौजूद हैं.

दरअसल दिल्ली पुलिस के साथ हाथापाई के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और अगर उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो हमारे पदक सरकार वापस ले ले. इतना ही नहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सरकार को अपने मेडल वापस कर देंगे. इन पदक का हम क्या करेंगे.

धरने को जानबूझकर राजनीतिक रूप देने का प्रयास- पुनिया

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि इस धरने को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हमारा धरना प्रदर्शन न्याय के लिए हैं और इसमें हमे सभी का समर्थन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमसे मिलने कल पीटी उषा भी आई थीं.

इतना ही नहीं बजरंग पूनिया का कहना है कि दिल्ली पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं. जब से FIR फाइल हुई हैं, तब से ही हम सब लोगों को अपशब्द कहे जा रही है. इसे राजनीतिक और जाति से जोड़कर हमें कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

विनेश फोगाट ने लगाया आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान विनेश फोगाट ने कहा मुझे गाली दी गई, दिल्ली पुलिस का बर्ताव आक्रमण वाला था. वहीं विनेश फोगाट ने आगे कहा कि इतनी बेइज्जती कर दी है. अब कुछ भी नहीं छोड़ा. हम मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने आए थे और यहां आकर पैरों तले रौंदे जा रहे हैं. मीडिया के साथ हुई इस बातचीत में विनेश ने आगे कहा कि यहां हमें मां-बहन की गालियां दी जा रही हैं.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई