Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestlers Protest: रिहा हुए पहलवान, दिल्ली बॉर्डर से लौटे राकेश टिकैत

Wrestlers Protest: रिहा हुए पहलवान, दिल्ली बॉर्डर से लौटे राकेश टिकैत

नई दिल्ली: पहलवानों के आंदोलन को लेकर गाजियाबाद बॉर्डर पर डटे किसान नेता अब वापस चले गए हैं. क्योंकि पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत से रिहा कर दिया है इसलिए राकेश टिकैत वापस हो गए हैं. बता दें, रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2023 20:08:35 IST

नई दिल्ली: पहलवानों के आंदोलन को लेकर गाजियाबाद बॉर्डर पर डटे किसान नेता अब वापस चले गए हैं. क्योंकि पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत से रिहा कर दिया है इसलिए राकेश टिकैत वापस हो गए हैं. बता दें, रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस दौरान कई वीडियोज़ और तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें पहलवान अपनी पूरी ताकत से पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते नज़र आ रहे हैं. दूसरी ओर जंतर-मंतर से उनके टैंट भी हटा दिए गए हैं.

या फिर मुझे गिरफ्तार करो…

पहलवानों का समर्थन कर रहे किसान नेताओं ने इस दौरान दिल्ली कूच करने के प्रयास किए जिन्हें गाज़ियाबाद बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा था कि या तो पहलवानों को रिहा कर दिया जाए या फिर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाए. अब पहलवानों को रिहा कर दिया गया है जिसके बाद राकेश टिकैत ने अपना प्रदर्शन ख़त्म करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है. पहलवानों को अभी भी उनका समर्थन है और जिन लोगों ने भी उन्हें समर्थन दिया उनको वह धन्यवाद देते हैं. अब धरना ख़त्म करते हुए किसान वापस लौटते हैं.

बॉर्डर से ली विदाई

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवानों पर जो एक्शन लिया उससे विपक्ष भी काफी नाराज़ दिखाई दिया। इस दौरान राहुल गाँधी से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर नाराज़गी जताई थी. इसके बाद राकेश टिकैत भी पहलवानों को समर्थन देने के लिए बॉर्डर तक पहुँच गए थे जिन्हें दिल्ली में आने नहीं दिया गया और दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया था. इसके बाद अब उन्होंने वापसी की घोषणा कर दी है और सभी किसान नेताओं के साथ बॉर्डर से विदाई ले ली है.

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद