Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Yakub Memon: लाइटों से सजाई गई याकूब मेमन की कब्र, बीजेपी बोली- देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल

Yakub Memon: लाइटों से सजाई गई याकूब मेमन की कब्र, बीजेपी बोली- देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल

Yakub Memon: मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान मेमन की कब्र को लाइटों से सजाया गया है। बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल […]

Yakub Memon
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2022 14:19:49 IST

Yakub Memon:

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान मेमन की कब्र को लाइटों से सजाया गया है। बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल पूछते हुए कहा है कि जो शख्स सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था, उसकी कब्र को अघाड़ी सरकार के दौरान इतना सम्मान क्यों दिया गया?

1993 मुंबई बम ब्लास्ट: सैकड़ों लोगों की मौत के जिम्मेदार याकूब मेमन के कब्र  को मार्बल और LED लाइट से सजाया गया! - the grave of yakub memon was  decorated with marble

राम दास कदम ने क्या कहा?

महाराष्ट्र भाजपा नेता राम दास कदम ने याकूब मेमन की कब्र पर हुई साज-सज्जा को लेकर कहा है कि पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई। क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार,राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

मुंबई में सीरियल बम धमाके

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर 12 मार्च 1993 को मुंबई में सीरियल बम धमाके किए गए थे। जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 लोग घायल हो गए थे।

जानिए, कौन है याकूब मेमन?

याकूब मेमन 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट का दोषी है। उसे 2015 में फांसी की सजा दी गई थी। जिसके बाद उसे 30 जुलाई 2015 को दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था। याकूब मुंबई धमाको का इकलौता दोषी था जिसे फांसी की सजा दी गई थी। अब उसी याकूब की कब्र को मजार में तब्दील करने की कोशिश पर बवाल खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि मार्बल स्टोन से बनी इस कब्र पर एलईडी बत्तियां लगाई गईं है जो हमेशा जलती रहती हैं। 24 घंटे इसकी पहरेदारी भी होती है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना