Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ranveer Singh; बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनके परिवार को मिला UAE GOLDEN VISA, बनाए गए ब्रांड एंबेसडर

Ranveer Singh; बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनके परिवार को मिला UAE GOLDEN VISA, बनाए गए ब्रांड एंबेसडर

Ranveer Singh नई दिल्ली, दुनियाभर में अबू धाबी का ‘यस आइलैंड’(Yas Island) बेहतरीन मनोरंजन डेस्टिनेशंस में से एक है. इस आइलैंड में सैलानियों के लिए हर तरह की मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध है. आबू धाबी में हर साल करीब लाखो भारतीय अपनी छुट्टियां बिताने जाते है. इसी को देखते हुए अबू धाबी सरकार ने भारतीयों […]

Ranveer Singh
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 14:41:11 IST

Ranveer Singh

नई दिल्ली, दुनियाभर में अबू धाबी का ‘यस आइलैंड’(Yas Island) बेहतरीन मनोरंजन डेस्टिनेशंस में से एक है. इस आइलैंड में सैलानियों के लिए हर तरह की मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध है. आबू धाबी में हर साल करीब लाखो भारतीय अपनी छुट्टियां बिताने जाते है. इसी को देखते हुए अबू धाबी सरकार ने भारतीयों को आकर्षित करने के लिए, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मदद ली है. अबू धाबी ने भारत के लोगों को टारगेट करते हुए, रणवीर सिंह के साथ एक वायरल मार्केटिंग कैंपेन ‘यस है खास’ शुरू किया है. इसके साथ ही रणवीर सिंह को अबू धाबी संस्कृति और पर्यटन विभाग के द्वारा दस वर्षीय रेजिडेंस वीजा की सुविधा दी गई है। भारतीयों को इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार ने उन्हें इस डेस्टिनेशन का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. रणवीर सिंह ने इस सम्मान के लिए सरकार का धयवाद किया है।

Inkhabar

रणवीर सिंह के परिवार को दिया गया गोल्डन वीजा

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनके परिवार को दुबई सरकार की ओर से गोल्डन वीजा दिया गया है. उन्हें अब्दुलअज़ीज़ अल दोसारी, सहायता सेवाओं के मुखिया और बदरेया अल मजरूई, सरकार के प्रमुख की मौजूदगी में मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबीक, मिराली के सीईओ को यास द्वीप अबू धाबी का यास मरीना सर्किट मुख्यालय के द्वारा यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है।

कई अभिनेताओं को मिल चुका है गोल्डन वीजा

बता दें रणवीर सिंह पहले ऐसे भारतीय नहीं है, जिन्हें दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा दिया हो. इससे पहले सरकार ने यह सुविधा सतीश कौशिक, अमाला पॉल, मोहनलाल, वरूण धवन, जॉन अब्राहम और पृथ्वीराज के अलावा और भी कई अभिनेताओं को दी है। इस लिस्ट में अब भारत के अभिनेता रणवीर सिंह का भी नाम शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज