Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Yash Chopra की पत्नी पामेला चोपड़ा का 85 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं हॉस्पिटल में भर्ती

Yash Chopra की पत्नी पामेला चोपड़ा का 85 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं हॉस्पिटल में भर्ती

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज गुरुवार की सुबह (20 अप्रैल) को निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा 85 वर्ष की थीं. वह एक मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर थीं. साथ ही पामेला चोपड़ा एक फिल्म लेखक और प्रोड्यूसर भी थीं. मिली जानकारी […]

Yash Chopra Wife Pamela Passes Away
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 12:52:26 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज गुरुवार की सुबह (20 अप्रैल) को निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा 85 वर्ष की थीं. वह एक मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर थीं. साथ ही पामेला चोपड़ा एक फिल्म लेखक और प्रोड्यूसर भी थीं. मिली जानकारी के अनुसार पामेला लगभग 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं. इस दौरान डॉक्टरों ने पामेला चोपड़ा को वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा था. आज गुरुवार की सुबह को पामेला ने अपनी आखरी सांस ली.

पामेला का निधन मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते हुआ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पामेला चोपड़ा की मौत की पुष्टि लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रह्लाद प्रभुदेसाई ने की. डॉक्टर का कहना है कि न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ और मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते पामेला का निधन हुआ और आज गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ा. जानकारी के अनुसार पामेला ने साल 1970 में निर्देशक यश चोपड़ा से शादी की थी. बता दें पामेला चोपड़ा यश चोपड़ा की दूसरी पत्नी थीं. साथ ही यशराज फिल्म ने भी ट्वीट कर पामेला चोपड़ा की मौत पर आधिकारिक बयान जारी किया है.

Yash Chopra's wife wants his birthday to be celebrated in a unique way

दरअसल पामले चोपड़ा की पहचान एक लेखिका गायिका के रूप में भी की जाती थी. उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए थे जिनमें कभी कभी, नूरी, चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. यशराज की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर भी कई बार उनका नाम स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं.

डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में अंतिम बार दिखी थीं पामेला

निर्देशक यशराज की पत्नी पामेला चोपड़ा आखिरी बार वाईआरएफ (YRF) द्वारा बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में नजर आई थी.  डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनके सफर के बारे में बात की थी. ‘द रोमांटिक्स’ में न सिर्फ यश चोपड़ा द्वारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर बनी हुई है बल्कि पामेला चोपड़ा के योगदान पर भी आधारित है.