वाराणसी। योग गुरु बाबा शिवानंद का 128 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में आखिरी सांस ली है। बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग साधना और सेवा में समर्पित कर दिया। वो सादा जीवन जीते थे, उन्होंने पूरी उम्र ब्रह्मचर्य का पालन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा शिवानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।’
बता दें कि बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को वर्तमान बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वह वाराणसी के भेलूपुर स्थित दुर्गाकुंड इलाके के कबीर नगर में रहते थे, जहां पर उनका आश्रम स्थित है।उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया है।
गौरतलब है कि बाबा शिवानंद को 21 मार्च 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वो इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने थे।
बाबा की दिनचर्या अत्यंत ही अनुशासित थी। वो प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठते, ठंडे पानी से स्नान करते, योग और ध्यान करते और बिल्कुल सादा भोजन करते थे। उनका आहार उबली हुई सब्जियों और दालों तक सीमित था, इसमें भी तेल, नमक और मसाले नहीं होते थे।
भारत-पाक तनाव: गोला बारूद बनाने वाली फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, काम पर लौटे सभी कर्मचारी