Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे बाबा रामदेव, बोले- मैं सभी पार्टियों का

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे बाबा रामदेव, बोले- मैं सभी पार्टियों का

बाबा रामदेव एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. रामदेव ने कहा कि मैंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है.

Ramdev,Baba Ramdev, baba ramdev narendra modi, ram dev will not campaign for bjp, 2019 general elections, 2019 लोकसभा चुनाव, रामदेव, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, कांग्रेस, रामदेव नहीं करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार, who will win 2019 general elections, narendra modi report card, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 18:25:03 IST

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करेंगे. बाबा ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तेल की कीमतों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में यह सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिले तो वह पेट्रोल-डीजल को आधी कीमतों में बेच सकते हैं. बता दें कि साल 2014 में रामदेव ने बीजेपी का समर्थन किया था. एक साल बाद उन्हें हरियाणा का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया गया और कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया. इसके अलावा लाल बत्ती वाली गाड़ी, सुरक्षा गार्ड्स और एस्कॉर्ट वीकल भी मुहैया कराया गया.

रविवार को जब रामदेव से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा, मैं क्यों? 52 साल के रामदेव ने कहा कि उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है. एक निजी चैनल से बातचीत में रामदेव ने कहा, ”मैं सभी पार्टियों के साथ हूं और नहीं भी. मैंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है”.

रामदेव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करना लोगों का ”मौलिक अधिकार” है. हालांकि योग गुरु ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने ”अच्छा काम” किया है. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और कोई बड़ा घोटाला नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को जीएसटी के दायरे में ईंधन को भी लाना चाहिए. लेकिन इसकी दर 28 प्रतिशत नहीं होनी चाहिए.

रामदेव ने कहा, ”राजस्व का नुकसान देश को रोक देगा. हमें अमीरों पर टैक्स लगाना चाहिए.” कार्यक्रम में रामदेव से जब पूछा गया कि क्या वे लोगों के लिए सस्ता तेल ला सकते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर सरकार मौका और टैक्स में छूट दे तो मैं भारत में लोगों को पेट्रोल-डीजल 35-40 रुपये प्रति लीटर मुहैया करा सकता हूं.

क्या होता है मसाला बॉन्ड, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके नियमों में क्या किए हैं बदलाव?

तेल के बढ़ते दामों पर अरुण जेटली बोले- बाहरी कारकों की वजह से प्रभावित हो रहा है चालू खाता

Tags