Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना किसानों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना किसानों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे लोक भवन में होगी। इस मीटिंग में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर और गन्ना किसानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक […]

CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 09:11:45 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे लोक भवन में होगी। इस मीटिंग में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर और गन्ना किसानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर के साथ गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

गन्ना किसानों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार की प्राथमिकता है, जिससे गन्ना किसानों को राहत मिल सके। इसके साथ ही जिन चीनी मिलों द्वारा अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है उनका भुगतान भी प्राथमिकता पर कराया जाए और ऐसा नहीं करने पर चीनी मिली के खिलाफ वसूली का नोटिस जारी कर भुगतान कराया जाए। यूपी सरकार के सख्त रुख के बाद बजाज समूह ने किसानों के खातों में 2022-23 के देय गन्ना मूल्य की 1371 करोड़ की एकमुश्त राशि भी जमा कराई है।

मुफ्त सिलेंडर

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को योगी सरकार साल में दो बार दिवाली और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा निभाने की तैयारी में है। इसके लिए आज की मीटिंग में खाद्य एंव रसद विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। राज्य में लगभग एक करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के जरिए दिए गए गैस कनेक्शन हैं। इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में सीधे बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा जाएगा।