Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM Yogi : आशा बहुओं को मिलेगा हर महीने 6000 रुपये, सीएम योगी ने किया ऐलान

CM Yogi : आशा बहुओं को मिलेगा हर महीने 6000 रुपये, सीएम योगी ने किया ऐलान

UP CM Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आशा बहुओं को 5300 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 6000 रुपये देने का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में करीब 80 हजार […]

UP CM Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2021 16:32:46 IST

UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आशा बहुओं को 5300 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 6000 रुपये देने का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में करीब 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्टफोन भी दिए. योगी ने कहा की स्मार्टफोन वितरण ये पहला चरण है. बचे हुए को दूसरे चरण में स्मार्टफोन दिए जायेंगे।

‘स्मार्टफोन से स्मार्ट बनेंगी आशा बहुएं’ – सीएम योगी

स्मार्टफोन वितरण के बाद योगी ने कहा कि स्मार्ट फ़ोन से अब्ब आशा बहुएं स्मार्ट बनेंगी। उसके काम करने के तरीके बदलेंगे। छोटे से छोटे काम के लिए आशा बहुओं को बहार जाना होता था लेकिन अब स्मार्ट फोन से अब आसानी से घर बैठे काम कर पाएंगी,इससे भागदौड़ भी कम होगी। और साथ शासन द्वारा दिए गए लाभ भी समय से मिल सकेगा।

‘कोरोना काल में आशा बहनों का कार्य सराहनीय’- योगी

योगी ने आगे कहा कि भारत सरकार की स्टेट हेल्थ इंडेक्स 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार इंक्रीमेंटल रैंकिंग में देश के 19 बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. कोरोना काल में आशा बहनों ने डोर टू डोर जाकर लोगों की मदद कि हैं.

ये भी पढ़ें :- 

NHM UP Recruitment 2021: NHM ने 2980 पदों पर निकाला बंपर वैकेंसी, नए साल में युवाओं के लिए सुनहरा मौका

PM Modi at Bareilly Airport: बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने परखी भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारी