नई दिल्ली. असम में बीजेपी सरकार बनते ही असम-बंग्लादेश सीमा को सील करने के ऊपर बड़ा फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय ने की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि असम बांग्लादेश की सीमा को सील किया जाएगा, जिसमें कुल 122 ऐसे लोकेशन की पहचान की गई है, जहां दूसरे देशों से अक्सर घुसपैठ की आशंका होती है. इन सभी लोकेशन पर बाड की जगह सेंसर लगाने का फैसला किया गया है.
बाड की जगह सेंसर लगाए जाने से अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाई जा सकेगी. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च-स्तरीय बैठक में सीमा सील बंद करने की बात कही थी. सरकार ने आदेश दिया है कि अगले वर्ष जून तक बांग्लादेश से लगे असम की 122 लोकेशन को सीलबंद कर दिया जाए.
बता दें कि बीजेपी ने असम चुनाव के पहले वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाएगी. भारत बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4096 किलोमीटर है, जिसमें से 284 किलोमीटर असम के अंतर्गत आता है.