भोपाल. हिंदुस्तान में ‘जल तांडव’ मचा है. शहर शहर नदियों की लहरें कहर बनकर बह रही हैं. लाखों लोग सैलाब में बंधक की जिंदगी काटने को मजबूर हैं, खासकर मध्य प्रदेश से पिछले तीन दिनों से बारिश, बाढ़ और बर्बादी की कई तस्वीरें हैं.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक पेड़ पर सात इंसान फंसे हैं, नीचे उफनती नदी बह रही है. देखिए इंडिया न्यूज के शो मध्य प्रदेश में ‘तैरती तबाही’ .