Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अब Messaging app के तौर पर पहचाना जाएगा Twitter, आप भी करें डाउनलोड

अब Messaging app के तौर पर पहचाना जाएगा Twitter, आप भी करें डाउनलोड

सोशल मीडिया की दुनिया में अपना रूतबा वापिस हासिल करने के लिए ट्विटर ने कई बड़े बदलाव किये हैं. इन बदलावों के लिहाज से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को अब इसकी मैसेजिंग सर्विस के लिए ज्यादा पहचाना जाएगा.

TwitterIndia, Twitter, TwitterHelp, imessage, twitter as messaging app
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2016 13:18:25 IST
सोशल मीडिया की दुनिया में अपना रूतबा वापिस हासिल करने के लिए ट्विटर ने कई बड़े बदलाव किये हैं. इन बदलावों के लिहाज से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को अब इसकी मैसेजिंग सर्विस के लिए ज्यादा पहचाना जाएगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ट्विटर ने हाल ही में किये बदलावों के सबसे बड़ा बदलाव iMessage के तौर पर किया है. जो कि जल्द आईओएस डिवाइज पर उपलब्ध होगी. इन बदलावों के तहत ट्विटर ने अपनी डायरेक्ट मैसेजिंग सर्विस में कई नए फीचर जोड़े है.
 
 
इनमें मैसेज पढ़ने वालों को देख पाना, वेब लिंक प्रीव्यू के साथ भेज पाना आदि संभव होगा. इसकी जानकारी ट्विटर ने हाल ही में ट्वीट कर एक विडियो के जरिये भी उपलब्ध कराई है. यह अपग्रेड्स फिलहाल आईओएस 10 पर 13 सितम्बर से उपलब्ध होंगे. 
 
इस से पहले गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के डायरेक्टर द्वारा बुलाई गयी एक अहम बैठक में इसके बेचे जाने की भी अटकलें सामने आई थी.  यह सब ट्विटर को सोशल मीडिया की दुनिया में वापस वही मुकाम दिलवाने के लिए किया जा रहा है जिसके लिए वह जाना जाता था. 

Tags