Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पहले पति ने छोड़ा, दूसरे ने शादी का झांसा देकर रेप किया और उसके बाद महिला ने…

पहले पति ने छोड़ा, दूसरे ने शादी का झांसा देकर रेप किया और उसके बाद महिला ने…

जब पति ने छोड़ा तो महिला बच्ची का पेट पालने के लिए फैक्ट्री में काम करने लगी. इसी बीच एक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद जब महिला गर्भवती हुई तो वह गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा. इस पर महिला ने प्रेमी के खिलाफ ऐसा कदम उठाया.

Uttarakhand Crime,  Rape,  Lover,  Woman,  Pregnant,  Police,  Kashipur,  Rudrapur,  Udhamsingh Nagar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2016 17:18:43 IST
रुद्रपुर. जब पति ने छोड़ा तो महिला बच्ची का पेट पालने के लिए फैक्ट्री में काम करने लगी. इसी बीच एक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद जब महिला गर्भवती हुई तो वह गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा. इस पर महिला ने प्रेमी के खिलाफ ऐसा कदम उठाया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
काशीपुर की एक महिला एसएसपी के पास प्रेमी की शिकायत लेकर पहुंची. इस महिला ने बताया कि वर्ष 2000 में उसका विवाह छपरा बिहार के एक युवक से हुआ. इसके एक साल बाद ही पति उसे छोड़कर कहीं चला गया. पति के छोड़ने के बाद महिला अपने पिता के घर काशीपुर रहने लगी.
 
इस बीच बेटी का पेट पालने के लिए वह एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगी. आरोप है कि फैक्ट्री में कार्यरत एक व्यक्ति उसे परेशान करता था. बाद में उक्त व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.
 
अब वह गर्भवती हुई तो वह गर्भपात के लिए दवाब बनाने लगा. आरोप है कि साथ ही शादी की बात पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है. एसएसपी ने महिला की शिकायत सुनने के बाद उसे भरोसा दिलाया कि उसे न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. 
 

Tags