Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Unlimited Data की दौड़ में अब Idea भी, पेश किया 18 रूपये का सुपर डेटा पैक

Unlimited Data की दौड़ में अब Idea भी, पेश किया 18 रूपये का सुपर डेटा पैक

रिलायंस जिओ के मुकाबले में एयरटेल और वोडाफोन के बाद आईडिया की ओर से भी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा पैक पेश कर दिया गया है. आईडिया ने अपने इस नए इंटरनेट प्लान की कीमत सभी से कम रखी है.

get unlimited data on idea for rs idea, idea cellular, unlimited data, reliance jio, jio, airtel, vodafone18 only
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2016 11:34:47 IST
नई दिल्ली.  रिलायंस जिओ के मुकाबले में एयरटेल और वोडाफोन के बाद आईडिया की ओर से भी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा पैक पेश कर दिया गया है. आईडिया ने अपने इस नए इंटरनेट प्लान की कीमत सभी से कम रखी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल कम्पनी अपने ग्राहकों को सिर्फ 18 रूपये में  अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराएगी. इस प्लान को आईडिया के ग्राहक अपने फोन से ही एक्टिवेट कर सकेंगे और इसके लिए यूजर को *800*18# डायल करना होगा. 
 
इसके बाद सामने आने वाले ऑप्शन्स में से आपको 18 रूपये वाले डेटा पैक को एक्टिवेट करना होगा. इस से एक दिन के लिए अनलिमिटेड इन्टरनेट डेटा का इस्तेमाल ग्राहक कर पाएंगे. 

Tags