Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मजाक नहीं थे NOKIA की मजबूती से जुड़े जोक्स, फोन ने बुलेट को रोक बचाई शख्स की जान

मजाक नहीं थे NOKIA की मजबूती से जुड़े जोक्स, फोन ने बुलेट को रोक बचाई शख्स की जान

अगर आपको लगता है कि नोकिया के फीचर फोन से जुड़े वे जोक्स जिसमें फोन के जमीन पर गिरने पर जमीन के टूट जाने की बातें की जाती हैं सिर्फ मजाक भर थे तो एक बार खबर पढ़ लें.

Nokia,  Feature phone,  Mobiles, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2016 11:41:35 IST
नई दिल्ली. अगर आपको लगता है कि नोकिया के फीचर फोन से जुड़े वे जोक्स जिसमें फोन के जमीन पर गिरने पर जमीन के टूट जाने की बातें की जाती हैं सिर्फ मजाक भर थे तो एक बार खबर पढ़ लें.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल खबर आई है कि नोकिया के फीचर फोन ने एक गोली को रोक कर अपने मालिक की जान बचा ली. इस खबर की जानकारी और किसी ने नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी पीटर स्किलमैन ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि  पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के एक शख्स की जान नोकिया फोन की वजह से बच गई. 
 
ट्वीट के मुताबिक़ बंदूक से चली गोली नोकिया के फोन में फंस गई थी. जिसकी वजह से शख्स की जान बच गयी. इसकी तस्वीर भी बकायदा पीटर स्किलमैन ने ट्वीट की. तस्वीर में दिख रहा है कि फोन के परखच्चे उड़ गए. इससे पहले एक ऐसा ही वाक्या 2014 में सामने आया था. जब  लूमिया 520 के कारण ब्राज़ील के एक पुलिसकर्मी की जान बच गयी थी.

Tags