Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर मुंबई में बड़ी लूट

फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर मुंबई में बड़ी लूट

मुंबई के चारकोप इलाके के रहने वाले जयंतिभाई सरवैया के घर 2 जून की सुबह एक इनकम टैक्स रेड हुई. रेड में 1 करोड़ 75 लाख़ के गहने और कपड़े जब्त किए गए. फर्क सिर्फ इतना था कि यह रेड भी नकली थी और रेड डालने वाले ऑफिसर भी. आपको बता दें कि यह लूट अक्षय कुमार की हिंदी फ़िल्म 'स्पेशल 26' की की तरह ही अंजाम दी गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2015 07:15:49 IST

मुंबई. मुंबई के चारकोप इलाके के रहने वाले जयंतिभाई सरवैया के घर 2 जून की सुबह एक इनकम टैक्स रेड हुई. रेड में 1 करोड़ 75 लाख़ के गहने और कपड़े जब्त किए गए. फर्क सिर्फ इतना था कि यह रेड भी नकली थी और रेड डालने वाले ऑफिसर भी. आपको बता दें कि यह लूट अक्षय कुमार की हिंदी फ़िल्म ‘स्पेशल 26’ की की तरह ही अंजाम दी गई. 

आरोपियों ने नकली आई कार्ड और नकली रेड आर्डर भी सरवैया को दिखाए थे. आरोपी रेड के बाद सरवैया को अपने साथ गाड़ी में ले गए और बीच रास्ते में ही छोड़ गए और उनसे शाम 4 बजे इनकम टैक्स ऑफिस आने को कहा. तब सरवैया को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की. चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और चार को रविवार को. अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पूछताछ में पता चला कि सरवैया का भतीजा जगदीश मेवाड़ इस साजिश का मास्टरमाइंड है. सरवैया परिवार ने मेवाड़ को 3 लाख रुपये दिए थे, जिससे उसने अंदाज़ा लगाया कि घर में पैसे है.

एजेंसी

Tags