Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • Jamun side effects: इन चार लोगों को जामुन खाने से बचना चाहिए, नहीं तो उठाना पड़ सकता भारी है नुकसान

Jamun side effects: इन चार लोगों को जामुन खाने से बचना चाहिए, नहीं तो उठाना पड़ सकता भारी है नुकसान

बारिश के मौसम आते ही बाजार में जामुन दिखने लगता है,ऐसे में हर किसी को जामुन खाने का दिल तो जरूर करता है, जामुन को जावा प्लम (Java plum) के नाम के भी जाना जाता है और स्वाद भी लाजवाब होता है. यह बहुत पोषक तत्व वाला फल है, इसके मदद से ब्लड शुगर लेवल को भी कम किया जा सकता है, लेकिन कुछ परिस्थिति में ये आपको नुकसान भी पहुंचाता है, तो जाने वे कौन लोग हैं जिन्हें जामुन खाने से बचना चाहिए..

Inkhabar |
Last Updated: June 14, 2025 16:42:07 IST
यह जानकारी केवल जागरूकता के उद्देश्य से दी गई है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या दवा के साथ जामुन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।