Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • अगर पैरों में सूजन और दर्द है, तो आजमाएं ये 5 आसान उपाय , बंद नसों को करें एक्टिव

अगर पैरों में सूजन और दर्द है, तो आजमाएं ये 5 आसान उपाय , बंद नसों को करें एक्टिव

आज के भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम कई बार छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते है ये सोच के की अपने आप ठीक हो जाएगा. पैरों की समस्या भी इनमें से एक है, खासकर जब पैरों के नस बंद हो जाती तो दर्द सूजन जैसे परेशानियां होने लगती हैं. डॉक्टर बताते है कि Vericose Veins या खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण पैरों में ये परेशानियां आ सकती है. जाने वो कौन से उपाय है जो मददगार साबित हो सकते हैं…

Inkhabar |
Last Updated: June 18, 2025 18:15:31 IST
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।