आज के भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम कई बार छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते है ये सोच के की अपने आप ठीक हो जाएगा. पैरों की समस्या भी इनमें से एक है, खासकर जब पैरों के नस बंद हो जाती तो दर्द सूजन जैसे परेशानियां होने लगती हैं. डॉक्टर बताते है कि Vericose Veins या खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण पैरों में ये परेशानियां आ सकती है. जाने वो कौन से उपाय है जो मददगार साबित हो सकते हैं…