Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • डोंबिवली से 73 किमी दूर खंडाला: एक ऐसा हिल स्टेशन जो आपको स्वर्ग का अहसास कराएगा

डोंबिवली से 73 किमी दूर खंडाला: एक ऐसा हिल स्टेशन जो आपको स्वर्ग का अहसास कराएगा

भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां पर्वत, जंगल, हिल स्टेशन, रेगिस्तान, नदियां, आदी वो सब कुछ है, जो यात्रियों को अपने तरफ आकर्षित करता है. ऐसे ही एक हिल स्टेशन जो आपको स्वर्ग का अहसास कराएगा. महाराष्ट्र के डोंबिवली से 73 किमी दूर खंडाला जहां हरियाली से घिरे पहाड़ों के बीच खड़े हैं। हल्की ठंडी हवा आपके चेहरे को छू रही है और सामने घाटियों में धुंध धीरे-धीरे उतर रही है.

Inkhabar |
Last Updated: June 19, 2025 18:14:50 IST
यह लेख केवल सामान्य जानकारी और यात्रा प्रेरणा के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई दूरी, मौसम, यात्रा समय, और स्थान संबंधी विवरण समय और परिस्थितियों के अनुसार बदल सकते हैं।