गर्मियों की तपती धूप से राहत पाने के लिए सुकून भरी सैर पर निकलें सिक्किम के सबसे ठंडे और खूबसूरत पर्यटन स्थलों की ओर। गंगटोक की रंगीन रौनक से लेकर लाचुंग की अल्पाइन सुंदरता और ज़ुलुक की धुंध से ढकी पहाड़ी सड़कों तक, हर जगह मनमोहक नज़ारे, ठंडा मौसम और शांति का अहसास कराते हैं। आप युक्सोम की सैर कर सकते हैं और रावंगला के मठों की आध्यात्मिकता में भी डूब सकते हैं। इस गर्मी, सिक्किम आपका पसंदीदा पर्यटन स्थल बन सकता है।