गर्मियों की चिलचिलाती धूप से राहत चाहिए? तो निकल पड़ो भारत के 5 सबसे ठंडे और खूबसूरत हिल स्टेशनों की ओर! शिमला की पुरानी गलियों में घूमें, मनाली की वादियों में एडवेंचर करें, नैनीताल की झीलों में सुकून पाएं, मसूरी की पहाड़ियों में खो जाएं और गुलमर्ग की बर्फ में दिल बहलाएं। हर जगह एक नया अनुभव, हर पल एक नई कहानी। दोस्तों या फैमिली के साथ, इन जगहों की ट्रिप बनेगी गर्मियों की सबसे बेस्ट याद। तो इस बार छुट्टियों में एसी नहीं, पहाड़ों की ठंडी हवा अपनाइए!