Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • Benefits of hair oil:अपने हेयर टाइप को पहचाने आौर चुने कौन से बालों में कौन सा तेल लगाना जरूरी

Benefits of hair oil:अपने हेयर टाइप को पहचाने आौर चुने कौन से बालों में कौन सा तेल लगाना जरूरी

इस चिलखती धूप में हमें अपने बालों को माॅइश्चराइज और हाइड्रेशन देना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए हम एक अच्छा तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हमे अपने बालों के टाइप को पहचानना होगा। बालो में नियमित रूप से तेल लगाकर हम उसे टूटने और झड़ने से बचा सकते हैं। जिस प्रकार हम अपनी त्वचा का देखभाल करते हैं, उसी प्रकार अपने बालों का भी केयर करना होगा। हमारे बाल ड्राई, ऑयली और फ्रिजी आदि अलग-अलग टाइप के होते हैं। आइए अपने बालों को पहचाने और सही तेल के बारे में जानें।

Inkhabar |
Last Updated: June 11, 2025 16:49:30 IST
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inKhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.