आजकल लगभग हर घर में AC और फ्रिज होते हैं, जो गर्मियों में बहुत काम आते हैं। लेकिन AC और फ्रिज इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतना जरूरी होता है, वरना शॉर्ट-सर्किट या अन्य कारणों से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में ऐसी घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं क्योंकि बिजली की खपत बढ़ जाती है।
दरअसल, AC और फ्रिज के अंदर कई ऐसे पार्ट होते हैं, जो सही तरीके से मेंटेन न किए जाएं तो आसानी से आग लग सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इनके रख-रखाव पर ध्यान दें और कुछ खास बातों का पालन करें, ताकि आप अपने घर को सुरक्षित रख सकें। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि गर्मी में AC और फ्रिज से आग लगने का खतरा कम हो सके।