भारत के सैन्य ठिकाने– सुरक्षा के लिए, जरूरी कदम भारत ने अपनी सेना की ताकत बढ़ाने और विदेशों में अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए कुछ देशों में अपने मिलिट्री बेस बनाए हैं। जैसे कि ओमान, सेशेल्स, मॉरीशस और मडागास्कर जैसे देशों में भारत के नौसेना के बेस हैं। इन जगहों से भारत समुद्र में आने-जाने वाले जहाजों पर नजर रख सकता है, और अगर कहीं खतरा हो तो जल्दी से अपनी सेना भेज सकता है। खासकर चीन जैसी बड़ी ताकतों को जवाब देने के लिए, ये ठिकाने बहुत काम आते हैं।