Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • Rahul Gandhi Birthday: 55 के हुए राहुल, जाने उनके जीवन और सफर के किस्से

Rahul Gandhi Birthday: 55 के हुए राहुल, जाने उनके जीवन और सफर के किस्से

राहुल गांधी आज 55 वर्ष के हो गए. भारत के राजनीति के प्रमुख चेहरा और कांग्रेस के सबसे मशहूर नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल गांधी वर्तमान में रायबरेली का सांसद है, और लोकसभा में LoP विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने 2004 में राजनीति में कदम रखा और अमेठी से सांसद बन गए. जाने उनके जीवन से जुड़े किस्से को, कैसे राहुल अपने मेहनत से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाते जा रहे हैं , साथ ही विपक्ष के नेताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे हैं.

Inkhabar |
Last Updated: June 19, 2025 16:31:30 IST
प्रिय पाठकों यह लेख केवल सामान्य जानकारी और जन-सरोकार पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार किसी राजनीतिक एजेंडा या पक्षपात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नहीं हैं। पाठकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने विवेक और दृष्टिकोण से निष्कर्ष निकालें।