Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • अगर कामयाब हो जाता टेस्ला का ये प्रयोग, तो आज हर किसी को मिलती फ्री बिजली

अगर कामयाब हो जाता टेस्ला का ये प्रयोग, तो आज हर किसी को मिलती फ्री बिजली

निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) को दुनिया का सबसे प्रतिभाशाली लेकिन रहस्यमयी वैज्ञानिक माना जाता है। उन्होंने ऐसे कई आविष्कार किए, जो आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टेस्ला का एक सपना था — पूरी दुनिया को बिना किसी तार और बिल के फ्री बिजली देना। आइए जानते हैं उस सपने के पीछे की कहानी:

Inkhabar |
Last Updated: June 9, 2025 15:53:37 IST
Sources: जानकारी TeslaScienceCenter.org से ली गई है।