फिल्मों में जो बड़े-बड़े स्टार्स दिखते हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। शुरू में वो बस गानों के पीछे भीड़ में नाचते थे, कोई नाम नहीं, कोई पहचान नहीं। लेकिन उनके अंदर का जोश, मेहनत और सीखने का जज़्बा उन्हें धीरे-धीरे आगे ले गया। जैसे शाहिद कपूर, राघव जुयाल, सलमान यूसुफ खान और राघव लॉरेंस जैसे लोग। ये लोग आज एक्टिंग, डांसिंग और डायरेक्शन के बड़े नाम बन चुके हैं।