दुनिया आकर्षक कीड़ों से भरी हुई है, लेकिन कुछ हानिरहित नहीं हैं। ये छोटे जीव भले ही महत्वहीन लगें, लेकिन ये जानलेवा हो सकते हैं – कभी बीमारी के ज़रिए धीरे-धीरे, तो कभी ज़हर के ज़रिए तुरंत।
इस फोटो गैलरी में, मानव जाति के लिए ज्ञात शीर्ष 6 सबसे ख़तरनाक और जानलेवा कीड़ों को देखें। जानलेवा बीमारियाँ फैलाने वाले मच्छरों से लेकर मानव ऊतक को नष्ट करने वाले हॉर्नेट तक, इन कीड़ों को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।