4 में, अल्ट्रा-लक्जरी कारों की दुनिया विशिष्टता के एक नए स्तर पर पहुंच गई है। हाथ से बनाई गई रोल्स-रॉयस की उत्कृष्ट कृतियों से लेकर बुगाटी की भविष्य की स्पीड बीस्ट तक, ये कारें सिर्फ़ चलती ही नहीं हैं – ये लाखों की कीमत का बयान भी देती हैं।
इस गैलरी में दुनिया की 7 सबसे महंगी लग्जरी कारें हैं, जिनमें रोल्स-रॉयस बोट टेल, बुगाटी ला वोइचर नोइरे जैसे प्रतिष्ठित मॉडल और अन्य बेहतरीन मशीनें शामिल हैं, जो इंजीनियरिंग की प्रतिभा, अत्याधुनिक डिज़ाइन और बेजोड़ प्रतिष्ठा का मिश्रण हैं।