Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • सूर्य को देखने से मिलता है Vitamin D, क्या है हकीकत और क्या कहते हैं डाक्टर जाने पूरा सच.

सूर्य को देखने से मिलता है Vitamin D, क्या है हकीकत और क्या कहते हैं डाक्टर जाने पूरा सच.

Pan India के अध्ययन के अनुसार ये पाया गया कि लगभग 70 से 90 % तक भारतीय में Vitamin D कि कमी है, आपको ये समझना होगा कि सूर्य को देखने से विटामिन डी नहीं मिलती, विटामिन D एक ऐसा विटामिन है, जो तब बनता है जब हमारी त्वचा में मौजूद क्लोस्ट्रॉल और सूरज की UVB रोशनी के संपर्क में आता है। ये हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी विटामिन है, तो हमें समझना जरूरी है कि धूप से सही तरीके से विटामिन डी कैसे ले…

Inkhabar |
Last Updated: June 12, 2025 17:27:59 IST
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी किसी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। कृपया कोई भी स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले योग्य डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श करें।