आज के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम खुद का ख्याल नहीं रख पाते हैं, ऐसे में बाल झड़ने की समस्या भी आम होती जा रही है, चाहे पुरुष हो या महिला सब इससे जुझ रहे हैं. लेकिन क्या आपके पता है इसके पीछे का कारण सिर्फ प्रदूषण और तनाव ही नहीं बल्कि विटामिन की कमियां भी है. आप थोड़ा सा खुद का ख्याल रख के बच सकते इन सभी परेशानियों से और रख सकते है खुद के बालो को सुन्दर. तो आइए जानते है की कौन सी विटामिन के कमी से झड़ते हैं बाल…