Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • बाल झड़ने का कारण: किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल? जानिए पूरा सच”

बाल झड़ने का कारण: किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल? जानिए पूरा सच”

आज के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम खुद का ख्याल नहीं रख पाते हैं, ऐसे में बाल झड़ने की समस्या भी आम होती जा रही है, चाहे पुरुष हो या महिला सब इससे जुझ रहे हैं. लेकिन क्या आपके पता है इसके पीछे का कारण सिर्फ प्रदूषण और तनाव ही नहीं बल्कि विटामिन की कमियां भी है. आप थोड़ा सा खुद का ख्याल रख के बच सकते इन सभी परेशानियों से और रख सकते है खुद के बालो को सुन्दर. तो आइए जानते है की कौन सी विटामिन के कमी से झड़ते हैं बाल…

Inkhabar |
Last Updated: June 18, 2025 13:01:03 IST
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। स्वयं दवा या सप्लिमेंट न लें।