Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम कुनबे में बढ़ा कलह, शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही अखिलेश ने वापस लिए 3 मंत्रालय

मुलायम कुनबे में बढ़ा कलह, शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही अखिलेश ने वापस लिए 3 मंत्रालय

यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह के कुनबे में ही झगड़ा बढ़ता जा रहा है. दीपक सिंघल की मुख्य सचिव पद से सुबह विदाई हुई तो दोपहर में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव को सीएम अखिलेश यादव की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया और रात में अखिलेश ने शिवपाल से तीन बड़े मंत्रालय वापस ले लिए.

Shivpal yadav, Akhilesh Yadav, samajwadi party state president, mulayam singh yadav, ministry, pwd
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2016 16:38:49 IST

लखनऊ. यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह के कुनबे में ही झगड़ा बढ़ता जा रहा है. दीपक सिंघल की मुख्य सचिव पद से सुबह विदाई हुई तो दोपहर में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव को सीएम अखिलेश यादव की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया और रात में अखिलेश ने शिवपाल से तीन बड़े मंत्रालय वापस ले लिए.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव से पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और राजस्व मंत्रालय वापस ले लिया है. पीडब्ल्यूडी मंत्रालय अखिलेश ने अपने पास रख लिया है जबकि सिंचाई का प्रभार अवधेश प्रसाद को दिया गया है.

सपा के मुखिया मुलायम सिंह लगातार अखिलेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को खुले-आम कोसते रहे हैं. शिवपाल ने कौमी एकता दल का सपा में विलय कराने में अहम भूमिका निभाई थी जिससे अखिलेश नाराज हो गए थे. उसके बाद विलय रद्द कर दिया गया था.

अखिलेश को हटाकर शिवपाल यादव को मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान

इसी कड़ी में अखिलेश ने सोमवार को मुलायम-शिवपाल के करीबी दो मंत्री गायत्री प्रजापति और राजकुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया था. प्रजापति पर खनन मंत्री के तौर पर खनन के ठेकों में भ्रष्टाचार का आरोप था.

Tags