Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘कश्मीर मसले का हल नहीं तो PDP की भी ज़रुरत नहीं’

‘कश्मीर मसले का हल नहीं तो PDP की भी ज़रुरत नहीं’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी कभी भी राष्ट्रहित के साथ समझौता नहीं करेगी और अगर 'कश्मीर मुद्दा' हल नहीं हुआ, तो पीडीपी के साथ गठबंधन भी तोड़ा जा सकता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले फैसले लेने के आरोप में घिरी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2015 05:34:36 IST

अहमदाबाद. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी कभी भी राष्ट्रहित के साथ समझौता नहीं करेगी और अगर ‘कश्मीर मुद्दा’ हल नहीं हुआ, तो पीडीपी के साथ गठबंधन भी तोड़ा जा सकता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले फैसले लेने के आरोप में घिरी है.

अमित शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र नारायणपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘भगवान शिव की तरह इस देश की जनता ने हमें आशीष दिया है और बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सत्ता में रहने के लिए कभी देश हित से समझौता नहीं करेगी.’ शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में सरकार कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए बनाई गई है. मुझे पूरा यकीन है कि हम इस मुद्दे का हल ढूंढ निकालेंगे. अगर यह हल नहीं होता है, तो पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन तोड़ने से कोई नहीं रोक सकता.’ शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों के पास जाकर यह संदेश फैलाना चाहिए कि पार्टी किसी भी कीमत पर देश हित से समझौता नहीं करेगी.

Tags