Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • समाजवादी पार्टी की उठापटक पर PM मोदी का तंज, परिवारवाद से नहीं होगा UP का विकास

समाजवादी पार्टी की उठापटक पर PM मोदी का तंज, परिवारवाद से नहीं होगा UP का विकास

यूपी के महोबा में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक पार्टी को अपने परिवार को बचाने की चिंता है.

akhileshyadav, pmmodi, shivpalyadav, mulayamsinghyadav, samajwadiparty
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2016 08:46:32 IST

महोबा. यूपी के महोबा में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक पार्टी को अपने परिवार को बचाने की चिंता है.

उन्होंने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ने की चिंता है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ने मिलकर UP को लूटा है. इस बार के विधान सभा चुनाव में UP की जनता को फैसला करना होगा कि उन्हें विकास चाहिए या परिवारवाद और लूट-खसोट वाली सरकर चाहिए.

SP और BSP की सरकारों  ने मिलकर UP को बर्बाद किया है. उत्तर प्रदेश की धरती हमारी मां है. हमें इसे विकास के पथ पर ले जाना है. इससे पहले समाजवादी पार्टी का झगड़ा रविवार को खुल कर सामने आ गया.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. जिसके जवाब में शिवपाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश समर्थक प्रोफेसर राम गोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से ससपेंड कर दिया. शिवपाल इस समय उत्तर प्रदेश में समाजादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है.   

 

 

Tags