Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP को हराने के लिए महागठबंधन की तैयारी में SP, शिवपाल ने अजीत सिंह से की मुलाकात

BJP को हराने के लिए महागठबंधन की तैयारी में SP, शिवपाल ने अजीत सिंह से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर चल रही अंदरुनी खींचतान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की यूपी में महागठबंधन बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह से मुलाकात की.

Narendra Modi, Kalyan Singh, BJP government, Ajit Singh, SP Government, BJP President, mulayam singh yadav, Home, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, election rally, UP Assembly election 2017, SP, bsp, Sadhna Gupta, Ram Gopal Yadav, amar singh, mukhtar ansari, Shivpal yadav, Jaya Prada, Pratik Yadav, parivartan rally
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2016 17:25:37 IST
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर चल रही अंदरुनी खींचतान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की यूपी में महागठबंधन बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह से मुलाकात की. उन्होंने अजित सिंह को 5 नवंबर को होने जा रहे SP के गोल्डन जूबिली समारोह का न्योता दिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी प्रमुख अजित सिंह का अच्छा प्रभाव माना जाता है.
 
 
शिवपाल और अजित की मुलाकात ऐसे समय हुई जब पार्टी यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए बिहार के तर्ज पर महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है. इस लिहाज से दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
 
 
शिवपाल ने हाल ही में कहा था कि ‘सांप्रदायिक बीजेपी को हराने के लिए ‘चरण सिंहवादी’, ‘लोहियावादी’ और ‘गांधीवादी’ ताकतों को एक साथ आना चाहिए. इसमें ‘चरण सिंहवादी’ का मतलब अजित सिंह से ही था. अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं.
 
 
अजित से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मैं अजीत सिंह जी को गोल्डन जूबिली समारोह का न्योता में शामिल होने के लिए न्योता देने आया हूं. सभी सेक्युलर पार्टियां चाहती हैं कि यूपी में  बीजेपी किसी भी तरह प्रवेश न कर पाए. यह सभी चरणवादियों और लोहियावादियों को एक साथ लाने की कोशिश है. अगर ये कोशिश हमारी कामयाब रही तो हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोक लेंगे.
 
 
शिवपाल के इस बयान का आरएलडी ने भी स्वागत किया है. आरएलडी के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ गठबंधन बनाने संबंधी शिवपाल यादव के बयान का स्वागत करती है. हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अभी इसे लेकर कोई फैसला पार्टी के अंदर लिया नहीं गया है.
 
 
बिहार में महागठबंधन से एसपी के अलग होने का ठीकरा शिवपाल यादव ने अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव के सिर फोड़ दिया था. सपा की लड़ाई में राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव सीएम अखिलेश के पक्ष में खुलकर खड़े रहे हैं, इस वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया जा चुका है.

Tags