Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • VIDEO: अखिलेश की ‘विकास रथ यात्रा’ से पहले ​भिड़े कार्यकर्ता, चले डंडे और फेंकी गई कुर्सियां

VIDEO: अखिलेश की ‘विकास रथ यात्रा’ से पहले ​भिड़े कार्यकर्ता, चले डंडे और फेंकी गई कुर्सियां

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विकास रथ यात्रा' से पहले सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे और कुर्सियां फेंकने लगे. इसके चलते कुछ कार्यकर्ता चोटिल भी हुई हैं.

akhilesh yadav, up news, uttar pradesh news, up politics, vikas rath yatra, lucknow, rath yatra, samajwadi rath yatra, samajwadi party, akhilesh yadav, mulayam singh yadav, shivpal yadav
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2016 04:50:54 IST
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘विकास रथ यात्रा’ से पहले सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे और कुर्सियां फेंकने लगे. इसके चलते कुछ कार्यकर्ता चोटिल भी हुए हैं.
 
आज लखनऊ से अखिलेश यादव की ‘रथ यात्रा’ शुरू हो गई है. इस यात्रा को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के पारिवारिक झगड़े के चलते शिवपाल यादव के यात्रा में शामिल न होने की अटकलों के बीच आज​ शिवपाल यात्रा में शामिल हो गए हैं. 
 
 
इस रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक दो किलोमीटर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा. काफिले मे 5 हजार से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है. लखनऊ से उन्नाव तक होने वाली इस रथ यात्रा के लिए अखिलेश के कार्यों की तारीफों वाले बैनर और पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं. 

Tags