Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी का ऐलान, 30 दिसंबर के बाद बेईमान लोगों की खैर नहीं

PM मोदी का ऐलान, 30 दिसंबर के बाद बेईमान लोगों की खैर नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेलगाम में जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी 30 दिसंबर के बाद एक बार फिर से काला धन रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.

Modi in Goa, PM Modi, Black Money, 30 December, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Infrastructural projects, currency ban
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 10:13:32 IST
बेलगाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेलगाम में जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी 30 दिसंबर के बाद एक बार फिर से काला धन रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
 
पीएम ने आज यहां लिंगायत शिक्षा समिति के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जो लोग यह सोच रहे हैं कि 30 दिसंबर के बाद वे बच जाएंगे तो यह उनका भ्रम है, क्योंकि 30 के बाद भी काला धन रखने वालों की खैर नहीं है. मेरे पास देश से बेईमानी और भ्रष्टाचार खत्म करने की और भी कई योजनाएं हैं, जो जल्द ही आने वाली हैं.’
 
 
वहीं उन्होंने कांग्रेस विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नोट को बैन करने की चाहत तो आपकी भी थी, लेकिन बड़े नोटों को बंद करना आपके बस का नहीं था.’
 
उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘लूटने वाले को आपने देख लिया. 70 साल देश को लूटा है. मुझे केवल 70 महीने दीजिए. फिर देखिए देश कैसे बदलता है.  मेरे निर्णय में पेन है लेकिन इससे देश को गेन ज्यादा है. यह तकलीफ कुछ ही दिनों की है. जो लोग गंगा में चवन्नी नहीं डालते थे, वही लोग आज नोट बहा रहे हैं.’

Tags