Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम ही मुसलमानों की आखिरी उम्मीद- मुख्तार अंसारी

मुलायम ही मुसलमानों की आखिरी उम्मीद- मुख्तार अंसारी

मुलायम सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत गाजीपुर में महारैली से की. इस रैली में उनके साथ कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी भी मौजूद थे.

Mulayam Singh Yadav, Mukhtaar Ansari, Samajwadi Party, UP Election 2017, Gazipur Rally
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 12:48:23 IST
गाजीपुर. मुलायम सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत गाजीपुर में महारैली से की. इस रैली में उनके साथ कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी भी मौजूद थे.
 
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब बमुश्किल दो से तीन महीने ही रह गए है. ऐसे में समाजवादी पार्टी सारे राजनितिक समीकरण आजमा के देख रही है.
 
पूर्वांचल की कुछ सीटों पर दबदबा रखने वाली मुख्तार अंसारी की कौमी एकता दल आज मुलायम के साथ खड़ी दिखी. मुख्तार अंसारी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की इस रैली को ऐतिहासिक बताया.
 
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गाजीपुर में रैली की थी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं आज के मुकाबले उस रैली में एक चौथाई भीड़ भी नही होगी.
 
 
 
उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम हर राज्य में संघ का एजेंडा लागू कर रहे हैं. ऐसे में अगर मुसलमान और गरीब किसी की ओर देख सकते हैं तो वो मुलायम सिंह यादव ही हैं. उन्होंने मुलायम को मुसलमानों की आखिरी उम्मीद बताया.
 
इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी रथ यात्रा की शुरुआत से अपने चुनावी अभियान का आगाज कर चुके हैं .    

Tags