Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू ने पीएम मोदी को समझाई ‘फकीर’ की परिभाषा

लालू ने पीएम मोदी को समझाई ‘फकीर’ की परिभाषा

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को खुद को फकीर बताये जाने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट किया है की फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं करते बल्कि फिक्र करते हैं.

Lalu Prasad Yadav, Yo Modi So Fakeer, PM Modi, BJP Privartan Rally, Arvind Kejriwal, Lalu on PM Modi Fakeer Statement
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 15:37:00 IST
पटना: लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को खुद को फकीर बताये जाने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट किया है की फकीर अपनी फकीरी का जिक्र नहीं करते बल्कि फिक्र करते हैं.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे विरोधी मेरा क्या कर लेंगे? मैं तो फकीर हूं, झोला लेकर वापस चला जाऊंगा.
 
अब प्रधानमंत्री के इस बयान पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया हैं,’क्या कभी किसी फ़कीर ने यह कहा है कि,”व्यापार मेरे खून में है”?फ़कीरी और व्यापार साथ-साथ?’ उन्होंने आगे लिखा,’फ़कीर अपनी फ़कीरी का ‘ज़िक्र’ नही ‘फ़िक्र’ करते है’. 
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद ट्विटर पर ‘YoModiSoFakeer’ ट्रेंड करने लगा था. प्रधानमंत्री के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि,’मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया’. 

Tags