Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार की नोटबंदी ने खेती, बागवानी और टूरिज्म को बर्बाद किया : राहुल गांधी

मोदी सरकार की नोटबंदी ने खेती, बागवानी और टूरिज्म को बर्बाद किया : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्दबाण चलाए.

Dharmshala, Himachal Pradesh, Rahul Gandhi, Congrass, Rahul Gandhi in Dharmshala, Demonetisation, PM Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 09:07:31 IST
धर्मशाला : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्दबाण चलाए.
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘ मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन हड़प ली. मोदी जी आपको पता नहीं आपने हिमाचल की हैट भी उतारी है. आपने हिन्दुस्तान को दो भागों में बांट दिया है. एक ओर अमीर लोग हैं और दूसरी ओर मध्यम वर्गीय, गरीब लोग हैं. नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दिया है.’
 
 
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी कालेधन नहीं, बल्कि देश की गरीब जनता और किसानों के खिलाफ एक ऑपरेशन है. आने वाले समय में देश 50 कंपनियों के पिंजरे में कैद हो जाएगा.
 
 
हिन्दुस्तान में सिर्फ 6 फीसदी ही कालाधन कैश में है, बाकी 94 फीसदी रियल एस्टेट, सोना और विदेश में है. नोट का कोई रंग नहीं होता. एक तरफ इमानदार और दूसरी ओर बेईमान लोग हैं. अगर नोट बेईमान के हाथ में जाता है तो वह जादू से काला हो जाता है.
 

Tags