Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election: सीएम अखिलेश ने मुलायम को सौंपी 403 उम्मीदवारों की सूची

UP Election: सीएम अखिलेश ने मुलायम को सौंपी 403 उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को आज उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है. उन्होंने अपनी तरफ से पूरे 403 उम्मीदवारों की सूची सौंपी है.

up elction 2017, Akhilesh Yadav, mulayam singh yadav, samajwadi party, Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 15:53:02 IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को आज उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है. उन्होंने अपनी तरफ से पूरे 403 उम्मीदवारों की सूची सौंपी है.
 
इस सूची में अंसारी बंधुओं, अमनमणि त्रिपाठी और अतीक अहमद का नाम नहीं है. इसके अलावा कई मौजूदा मंत्रियों के नाम भी इस सूची में नहीं डाले गए हैं. इस सूची में 35 से 40 मौजूदा विधायकों के नाम भी नहीं है. 
 
 
शिवपाल भी सौंप चुके सूची
बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी 175 उम्मीदवारों की सूची सौंप चुके हैं. साथ ही अखिलेश का सूची सौंपना हैरान करने वाला है क्योंकि उम्मीदवार तय करना सपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. इससे दिखता है कि सपा में मचा घमासान शांत जरूरी है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. 
 
 
इससे पहले आज शाम को मुलायम सिंह यादव ने गायत्री प्रजापति को राष्ट्रीय सचिव बना दिया है. अखिलेश यादव ने प्रजापती को बीते सितंबर को उनके पद से निष्कासित कर दिया था. लेकिन, बाद में मुलायम सिंह के हस्तक्षेप से उन्हें फिर से मंत्री पद दे दिया गया. 

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने फेंका चुनावी पत्ता, SC में शामिल होंगी 17 पिछड़ी जातियां

Tags