Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश-रामगोपाल को नोटिस, क्या दोनों को पार्टी से निकाल देंगे मुलायम ?

अखिलेश-रामगोपाल को नोटिस, क्या दोनों को पार्टी से निकाल देंगे मुलायम ?

यूपी विधानसभा को लेकर पार्टी से अलग उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है

Akhilesh yadav, Shivapal yadav, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi party, up election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2016 12:10:06 IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा को लेकर पार्टी से अलग उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से दोनों के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीएम अखिलेश और रामगोपाल की ओर से इस नोटिस का क्या जवाब दिया जाता है.

वहीं इस नोटिस के बाद यह भी तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी में अब झगड़ा और बढ़ने वाला है क्योंकि रामगोपाल यादव पहले ही बोल चुके हैं  कि अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के भी नाम अलग से उम्मीदवार के तौर पर जारी कर दिए.
दरअसल मुलायम सिंह ने जो जारी लिस्ट की थी उसमें शिवपाल की ही बात मानी गई थी और अखिलेश के कई करीबियों के नाम काट दिए गए थे. 
झगड़ा इसी बात को लेकर बढ़ गया. अखिलेश शुरू से ही मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद को टिकट देने के खिलाफ रहे हैं लेकिन पार्टी की आधिकारिक लिस्ट में इन दोनों का नाम था जबकि अखिलेश के करीबियों के नाम गायब थे.
इसके बाद अखिलेश ने सपा में अपने करीबी नेताओं और विधायकों की तुुरंत बैठक बुलाई और सबसे  कह दिया कि अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो सभी लोग निर्दलीय मैदान में उतर जाएं वह सबका प्रचार करने आएंगे.

 

Tags