Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सपा में ‘साइकिल’ की जंग: मुलायम पर भारी अखिलेश, मिला 206 विधायकों का साथ

सपा में ‘साइकिल’ की जंग: मुलायम पर भारी अखिलेश, मिला 206 विधायकों का साथ

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह 'साइकिल' को लेकर जंग जारी है. दो खेमों में बट चुकी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह को लेकर बहुमत साबित करने के लिए 9 जनवरी तक का समय दिया है.

Uttar Pradesh, UP election 2017, Akhilesh yadav, Mulayam Singh yadav, Shivpal yada, Samajwadi party, Party symbol
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2017 05:25:14 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर जंग जारी है. दो खेमों में बट चुकी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह को लेकर बहुमत साबित करने के लिए 9 जनवरी तक का समय दिया है.
 
जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश को बहुमत मिल रहा है. सीएम अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने और उनके गुट को साइकिल सिंबल मिले इसके लिए सपा के 206 विधायक और 60 एमएलसी समर्थन में आ गए हैं. खबर है कि गुरुवार को इन सभी विधायकों और एमएलसी ने अखिलेश के पक्ष में हलफनामा दे दिया है. यह हलफनामा चुनाव आयोग के सामने पेश करके अखिलेश का गुट साइकिल पर दावा ठोकेगा.
 
बता दें कि गुरुवार को 10 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर विधायकों की बैठक हुई थी, जहां सभी विधायकों से पहले से ही तैयार हलफनामे में हस्ताक्षर कराए गए थे. इसमें 206 विधायकों और 60 एमएलसी ने दस्तखत किए थे. अखिलेश ने सभी से कहा था कि बैठक में आए एक भी एमएलए और मंत्री का टिकट नहीं काटा जाएगा.
 
 
अमर सिंह और शिवपाल छोड़ सकते हैं पार्टी
वहीं खबर आ रही है कि शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के सामने पार्टी को बचाने के लिए यह पेशकश की है कि वह पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. वहीं अमर सिंह ने भी पार्टी को बचाने के लिए इस्तीफा देने की बात कही है.
 
अखिलेश से मिले शिवपाल, मुलायम से मिले अमर सिंह
वहीं आज सुबह शिवपाल ने सीएम अखिलेश से मुलाकात की. दोनों के बीच की यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. वहीं अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी में बैठकों का दौर जारी है.
 

Tags