Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. इस प्रकार यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बसपा 401 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

up election 2017, Mayawati, BSP, Fourth list of BSP, UP Election News, dalit, muslim, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 07:16:11 IST
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. इस प्रकार यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बसपा 401 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले शनिवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी के विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठक बुलाई, और तीसरी लिस्ट का ऐलान किया था. इस दौरान मायावती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 
 
 
Inkhabar
 
लखनऊ में बसपा के द्वारा बुलाई गई विधायकों और उम्मीदवारों की बैठक में मायावती ने कहा कि बीजेपी राज्य में चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह करने के हथकंड़े आजमा रही है. इसलिए सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को बीजेपी की गुमराह करने वाली नीतियों से जनता को अवगत कराएं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीसपी हमेशा से एक अनुशासित पार्टी के रुप में जानी जाती है. हमें इस चुनाव में भी अनुशासित होकर चुनाव लड़ना है 
 
 
Inkhabar
  
बता दें कि इस तीसरी लिस्ट के साथ ही अब तक 300 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. आज जारी की गई तीसरी लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22 दलित उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ मायावती के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 300 पहुंच गई है. जिसमें कुल 86 उम्मीदवार मुस्लिम है, जबकि 66 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.
 

Tags