Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Exclusive : मायावती पर धर्म-जाति के आधार पर वोट मांगने का आरोप, EC में याचिका दाखिल

Exclusive : मायावती पर धर्म-जाति के आधार पर वोट मांगने का आरोप, EC में याचिका दाखिल

बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ चुनाव आयोग में याचिका दाखिल की गई है. मायावती पर धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगा है. याचिका में मायावती के खिलाफ FIR दर्ज कराने और उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है.

Mayawati, Election Commission of India, BSP, UP election 2017, Assembly Election 2017, BJP, Votes on Religion
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2017 06:29:47 IST
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ चुनाव आयोग में याचिका दाखिल की गई है. मायावती पर धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगा है. याचिका में मायावती के खिलाफ FIR दर्ज कराने और उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है. मायावती के खिलाफ चुनाव आयोग में यह याचिका बीजेपी के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य नीरज शंकर सक्सेना ने दाखिल की है. सक्सेना का कहना है कि मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की संवैधनिक पीठ के फैसले के खिलाफ बयान जारी किया है, जबकि संवैधनिक पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि धर्म और जाति के आधार पर वोट नहीं मांग सकते.
 
शिकायत के मुताबिक मायावती ने इसी साल 3 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. उक्त सूची को मायावती ने धर्म और जाति के आधार पर विभाजित किया था.साथ ही मायावती ने बसपा की एक बुकलेट जारी कर कहा था कि मुसलमानों की सच्ची हितैषी बसपा है. आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में वो सपा को नहीं बसपा को वोट दें. शिकायत में सक्सेना का कहना है कि ये सारी बातें जनप्रतिनिधि अधनियम RP एक्ट के प्रावधान 125 के तहत अपराध है. लिहाजा चुनाव आयोग मायावती के खिलाफ FIR दर्ज कराए और उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द करे.
 

Tags