Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सिद्धू का बीजेपी पर पलटवार, कहा- माता तो कैकेयी जैसी भी होती हैं

सिद्धू का बीजेपी पर पलटवार, कहा- माता तो कैकेयी जैसी भी होती हैं

कांग्रेस का दामन थामने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर शब्दबाण छोड़े. उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कि जो लोग कह रहे हैं कि सिद्धू बीजेपी को मां कहते थे, वे क्यों भूल जाते हैं कि मां तो कैकेयी भी थी.

Navjot Singh Sidhu, Congress, Rahul Gandhi, Punjab Election 2017, Assembly Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 06:17:58 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस का दामन थामने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर शब्दबाण छोड़े. उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कि जो लोग कह रहे हैं कि सिद्धू बीजेपी को मां कहते थे, वे क्यों भूल जाते हैं कि मां तो कैकेयी भी थी.
 
सिद्धू ने कहा, ‘मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, मैं अपनी जड़ों में लौट आया हूं. मेरे पिता भी कांग्रेसी थे, वह कांग्रेस से MLA, MLC रहे थे. मेरे बारे में विरोधी टिप्पणियां करेंगे, उसकी परवाह नहीं. यह मेरी निजी लड़ाई नहीं, पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई है. जो पंजाब हरित क्रांति के लिए जाना जाता था, आज सफेद चिट्टे के लिए जाना जाता है.’
 
 
इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ललकारते हुए कहा, ‘मैं सबके चिट्ठे खोल दूंगा, सबकी पोल खोलूंगा. अगर लालू-नीतीश के रिश्ते सुधर सकते हैं, तो हम लोग एक नहीं हो सकते. मैं रणभूमि में लड़ूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा. ड्रग्स पंजाब की हकीकत है, उसे खत्म करना होगा.’
 
 
बता दें कि बीजेपी ने जहां सिद्धू को कपूत कहा है, वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें गद्दार करार दिया. बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि सिद्धू कभी बीजेपी को अपनी मां बताते थे. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है वे कपूत के बराबर हैं.

Tags