Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम उम्मीदवारी छोड़ने को तैयार शीला दीक्षित, नबी आजाद बोले- कांग्रेस-सपा का होगा गठबंधन

सीएम उम्मीदवारी छोड़ने को तैयार शीला दीक्षित, नबी आजाद बोले- कांग्रेस-सपा का होगा गठबंधन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना तय हो चुका है, इस बात की पुष्टी खुद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने की है. उन्होंने कहा है कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा.

Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Samajwadi Party, Congress, Congress SP Alliance, Ghulam Nabi Azad, sheila dixit, party symbol, cycle, Mulayam Singh Yadav, Uttar Pradesh, UP election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 08:24:51 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना तय हो चुका है, इस बात की पुष्टी खुद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने की है. उन्होंने कहा है कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा.
 
 
हालांकि आजाद ने यह भी कहा है कि अभी तो कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘यूपी चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा, अगल 24 घंटों में इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.’
 
आजाद ने कहा कि आने वाले दिनों में दिशा तय की जाएगी, अभी यह कहा जा सकता है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस काम करेगी. उन्होंने कहा कि अभी तो यह सिर्फ कांग्रेस-SP गठबंधन है, आने वाले दिनों में हम इसे ‘महागठबंधन’ बनाने पर विचार करेंगे.
 
 
सीएम उम्मीदवारी छोड़ने को तैयार शीला
वहीं कांग्रेस की तरफ से यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने भी उम्मीदवारी छोड़ने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि जैसे कि कहीं भी दो सीएम के उम्मीदवार एक गठबंधन या पार्टी की तरफ से नहीं हो सकते तो मैं सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ने के लिए तैयार हूं, यूपी में अखिलेश यादव ही सीएम पद के प्रत्याशी होंगे. 
 
 
गठबंधन की थी सुगबुगाहट
गौरतलब है ​कि अखिलेश यादव और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट पहले से ही थी. अखिलेश यादव दिसंबर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले भी थे. वहीं, चुनाव आयोग में अखिलेश यादव का पक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने रखा था.
 

Tags