Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नामांकन दाखिल करने के बाद बोले सिद्धू, धर्म की स्थापना-पंजाबियत के लिए दें वोट

नामांकन दाखिल करने के बाद बोले सिद्धू, धर्म की स्थापना-पंजाबियत के लिए दें वोट

कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अमृतसर ईस्ट से नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के बाद सिद्धू ने पंजाब की जनता से कहा है की इस बार धर्म की स्थापना और पंजाबियत के लिए कांग्रेस को वोट दे जनता.

Navjot Singh Sidhu, Captain Amrinder singh, Nominations, Lambi, amritsar, parkash singh badal, Congress, Punjab Election 2017, Patiala, Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 07:58:06 IST
चंडीगढ़ : कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अमृतसर ईस्ट से नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के बाद सिद्धू ने पंजाब की जनता से कहा है की इस बार धर्म की स्थापना और पंजाबियत के लिए कांग्रेस को वोट दे जनता.
 
 
उन्होंने कहा कि उनकी हर कांग्रेसी से, हर पंजाबी से यह अपील है कि इस बार पंजाबियत के लिए, धर्म की स्थापना के लिए कांग्रेस को वोट डालें.
 
सिद्धू ने कहा, ‘अपने लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, पद भी नहीं चाहिए. बस पंजाब की बहाली चाहता हूं. केवल इतना चाहता हूं कि पंजाब का युवा सही रास्ते पर आ जाए, मेरे लिए सिस्टम में आना और लड़ना जरूरी था.’
 
 
उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब को जीतना है, पंजाबियत को जीतना है, पंजाबी को जीतना है, जोड़ने वालों को मान मिलता है, तोड़ने वालों को अपमान.
 
कैप्टन ने भी भरा नामांकन
वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लांबी से नामांकन भर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा है कि वह यहां से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हरा कर ही रहेंगे.
 
 
केजरीवाल ने किया था विरोध
लांबी और पटियाला, दो क्षेत्रों ने नामांकन दाखिल करने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद दिल्ली में एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और जीते थे, कैप्टन भी एक ही जगह से चुनाव लड़ें. 

Tags