Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • आसाराम के बेटे नारायण साईं शिवपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, रेप का है आरोप

आसाराम के बेटे नारायण साईं शिवपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, रेप का है आरोप

रेप मामले में आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं बनारस की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह अपनी ही पार्टी ओजस्वी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही पूर्वांचल की प्रमुख सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.

narayan sai, asaram bapu, rape, up election 2017, ojaswi party, up news hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 16:25:46 IST
नई दिल्ली : रेप मामले में आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं यूपी में बनारस की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह अपनी ही पार्टी ओजस्वी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही पूर्वांचल की प्रमुख सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. 
 
ओजस्वी पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की इसकी घोषणा की. पार्टी के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि नारायण साईं वाराणसी के शिवपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. नारायण साईं ने चुनाव लड़ने के लिए अदालत से जमानत की भी मांग की है, जिस पर शनिवार को सुनवाई होगी.
 
 
पंजाब में लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने ये भी बताया कि नारायण साईं ने ओजस्वी पार्टी बनाई है, जो यूपी में 150 और पंजाब में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा पार्टी ने वाराणसी की कैंट सीट से सुनील कुमार सिंह, शहर दक्षिणी से राघवेंद्र प्रताप सिंह और सेवापुरी से राजन सिंह को संभावित प्रत्याशी बनाया है. 
 
बता दें कि नारायण साईं को सूरत की एक महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साईं को दिसंबर 2013 में लाजपोर सेंट्रल जेल लाया गया था. वहीं, आसाराम बापू राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं. कुछ समय पहले आसाराम की तबीयत भी खराब बताई जा रही थी.
 

Tags