Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • वैद्य के आरक्षण खत्म करने के बयान पर भड़के लालू, कहा- बिहार के बाद अब UP करेगा धुलाई

वैद्य के आरक्षण खत्म करने के बयान पर भड़के लालू, कहा- बिहार के बाद अब UP करेगा धुलाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की ओर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही आरएसएस और वैद्य को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर वैद्य का विरोध किया है.

Lalu Prasad Yadav, RJD, RSS, Manmohan Vaidya, Rashtriya Swayamsevak Sangh, Assembly Election, PM Modi, Jaipur Literature Festival
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 03:22:12 IST
पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की ओर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही आरएसएस और वैद्य को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर वैद्य का विरोध किया है.
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बिहार विधानसभा में बीजेपी की हार को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के बाद अब यूपी में भी धुलाई होगी. लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं. बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा.’
 
 
लालू ने कहा कि पहले आरएसएस को खुद आरक्षण खत्म करना चाहिए. लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘RSS पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे. कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते हैं.’
 
उन्होंने कहा, ‘आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है. RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं. इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है.’
 
 
 
बता दें कि कल वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा था कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए. अगर आरक्षण लंबे समय तक रहता है, तो इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है.
 
हालांकि, बाद में वैद्य अपने बयान से पलट गए. वैद्य ने कहा कि उन्होंने धार्मिक आधार पर आरक्षण को लेकर कहा था कि उसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है. इसके बजाए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. 

Tags